आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 27 मार्च। हिमाचल प्रदेश विवि के पांच दिव्यांग पीएचडी शोधार्थियों ने विवि का नाम चमकाया है। इन शोधार्थियों को केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फेलोशिप मिली है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एमफिल और पीएचडी के विद्यार्थियों को मेरिट आधार पर यह फेलोशिप दी जाती है।
ये भी पढ़ें:- उपलब्धि: योग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनीं निधि, योगा बुक में नाम दर्ज
ये भी पढ़ें:- डलहौजी की निशा को प्राइड ऑफ हिमाचल का खिताब, द ग्रेट खली ने किया सम्मानित
विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह विवि के लिए गर्व का विषय है। विवि के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इन विद्यार्थियों में राजनीति विज्ञान विभाग की दृष्टिबाधित छात्रा प्रतिभा ठाकुर, शिक्षा विभाग के मुकेश कुमार, इतिहास विभाग के राजपाल, योग विभाग के संजय भैरव और वाणिज्य विभाग के हेम सिंह शामिल हैं।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हर वर्ष मेरिट के आधार पर देशभर से मेरिट के आधार पर 200 विद्यार्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के समकक्ष फेलोशिप प्रदान करता है।