आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो,धर्मशाला
06दिसम्बर। कांगड़ा-चम्बा से लोकसभा सदस्य किशन कपूर ने हिमाचल की तीन बोलियों को गूगल की-बोर्ड में शामिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इस प्रतिष्ठित सर्च इंजन का प्रदेश वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा है प्रदेश के अधिकतम जनसंख्या वाले ज़िलों कांगड़ा, मंडी और महासुवी(शिमला जनपद) की बोलियों को गूगल की-बोर्ड में शामिल करने से प्रदेश की इन बोलियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है ।
सांसद किशन कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में मातृ भाषा में शिक्षा प्रदान करने की दिशा में यह प्रयास अवश्यमेव सहायक सिद्ध होगा ।
उन्होंने कहा है हिमाचल प्रदेश की आधे से अधिक की जनसंख्या मोबाइल का इस्तेमाल करती है और जिन ज़िलों की बोलियों को गूगल ने शामिल किया है वे जनसंख्या के आधे से अधिक हिस्से में बोली जाती हैं ।उन्होंने कहा है हिमाचली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रयास को गूगल के इस निर्णय से लाभ पहुंचेगा ।