हिमाचल पुलिस लिखित परीक्षा कल, रखें इन बातों ध्यान, ये अनुचित चीजें मिलीं तो…

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला, 26 मार्च।  पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा कल पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अभ्यर्थी को अपने सत्यापन के लिए एक वैध फोटो आइडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) के साथ अपनी एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो लाने की आवश्यकता होगी। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा तथा परीक्षा हाल के अंदर सेनेटाइजर की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- सुनहरा मौका: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल

प्रवेश पत्र के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के समापन से पहले या इनविजिलेटर द्वारा निर्देशित परीक्षा हाल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हाल में किसी भी तरह के खाने-पीने की चीजों, किसी भी पेपर या पेपर के टुकड़ों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

अभ्यर्थी को परीक्षा में नीला या काला बाल प्वाइंट पेन लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले स्कैनिंग, फ्रिस्कि‍ग, ब्रीफिं‍ग आदि के लिए सुबह 9 बजे परीक्षा हाल में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हाल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को केवल अपने साथ सादा कार्ड बोर्ड (बिना किसी स्टिकर के) लाने की अनुमति है। हैंड बैग किताबें, पत्रिकाएं, स्मार्ट घडिय़ां, सेल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन, हेल्थ बैंड, अलार्म घड़ी, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स आदि जैसी कोई अन्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि उम्मीदवार ऐसी वस्तु साथ लाता है तो पुलिस इन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेगी। कोई भी उम्मीदवार अनुचित साधन के प्रयोग करता हुआ पाया जाता है, तो उसे परीक्षा हाल से निष्कासित कर दिया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस तरह की सख्‍ती बरतने के निर्देश मुख्‍यालय की ओर से दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *