जबरन शादी करने वाला था परिवार, इसलिए नाबालिग लड़की ने उठाया ये कदम 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमृतसर, 26 मार्च। झारखंड की 13 वर्षीय बच्ची जबरन शादी करवाए जाने से पहले वीरवार को घर से भागकर हावड़ा-अमृतसर मेल (13005) ट्रेन में सवार हो गई। इस दौरान शुक्रवार को सीआइटी अनंत कुमार और टीटीआइ महिंदर सिंह लुधियाना से ड्यूटी पर ट्रेन में सवार हुए तो उन्होंने जालंधर-ब्यास के बीच टिकट चेकिंग के दौरान कोच एस-8 में लगभग 13 वर्ष की लड़की को यात्रा करते हुए देखा।

पूछने पर उसने बताया कि वह परिवार से झगड़ा करके घर से भागकर ट्रेन में बैठ गई थी। इसके बाद उन्होंने फोन पर कंट्रोल रूम के माध्यम से आरपीएफ, चाइल्ड हेल्पलाइन अमृतसर को सूचित किया। जब ट्रेन अमृतसर पहुंची तो उन्होंने इस बच्ची को उन्हें सौंप दिया।

चाइल्ड हेल्पलाइन के स्टाफ ने झारखंड के धनबाद में रहते उसके परिवार को इस बारे में सूचित किया। उधर, बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों को बताया कि परिवार वाले उसकी जबरन शादी करवाना चाहते थे लेकिन वह अभी नाबालिग है और वह शादी नहीं करना चाहती। इसी कारण वह घर से भागी थी। चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद उसे मजीठा रोड स्थित स्टेट शेल्टर होम में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *