आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
25 मार्च। वर्तमान समय में जिस तरह से लोगों के घरों से रहस्यमयी तरीके से जो पानी निकल रहा है बह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। उपमंडल नादौन की पंचायत चोडूं में ठाकुर स्वीस्ट की दुकान में भी रहस्यमयी ढंग से दुकान की छत से पानी टपकने का मामला प्रकाश में आया है।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल: घर में खड़ी बाइक के 2 महीने में 14 बार चालान, अब कोर्ट से भी जारी हुआ वारंट
ये भी पढ़ें:- बड़ा फैसला: पंजाब में अब विधायकों को मिलेगी सिर्फ एक ही पेंशन, भत्तों में भी होगी कटौती
दुकान के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि आज अचानक उनकी दुकान की छत से पानी टपकना शुरू हो गया, जिसे न केवल उन्होंने देखा बल्कि आस पास के दुकानदारों ने भी उनकी छत से इस तरह रहस्य मयी ढंग से पानी टपकते हुए देखा।
गौर है इससे पूर्व भी कस्बा बड़ा में दो घरों में इस ढंग से पानी टपकने का मामला प्रकाश में आया है, जो कि बाद में अपने आप ही ये बन्द हो गया। वहीं बुद्धिजीवि बर्ग द्वारा इसे समय से पूर्व मौसम में बदलाब आना ही कारण बताया जा रहा हैं और वैसे भी बुद्धिजीवी बर्ग का कहना हैं कि वर्तमान समय मे जितनी अधिक गर्मी पड़ रही है ऐसी गर्मी अप्रैल महीने के अंत मे पड़ती थी । एवम कुछ लोग मौसम के इतनी जल्दी बदलाव का कारण रूस यूक्रेन के वीच चले युद्ध को भी बता रहे हैं।