आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबीएन।
24 मार्च। मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर 26 मार्च को सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के प्रवास पर आ रहे हैं। जयराम ठाकुर नालागढ़ उपमण्डल में 26 मार्च को विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त पंजैहरा (सोबन माजरा) में एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे।
मुख्यमन्त्री 26 मार्च, को प्रातः 10.40 बजे नालागढ़ में नया बस अड्डा नालागढ़ का लोकापर्ण करेंगे। वे तदोपरान्त प्रातः 10.55 बजे वन परिसर नालागढ़ में जैव विविध वन एवं इसकी मोबाईल एप्लीकेशन का शुभारम्भ करेंगे।
जयराम ठाकुर 11.10 बजे फोर्ट रोड पर जलापूर्ति योजना के मुख्य भण्डारण के समीप नालागढ़ शहर के लिए मल निकासी योजना का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमन्त्री जलापूर्ति योजना किरपालपुर के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य, जल शक्ति खण्ड नालागढ़ के तहत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य, नालागढ़ तहसील में रख घनसोत, सौरी भूमिया चुहूवाल उठाऊ जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य, नालागढ़ में हैरिटेज फोर्ट के समीप जल रोक बांध के निर्माण कार्य सहित नालागढ़ शहर के लिए उठाऊ जलापूर्ति नालागढ़ के संवर्द्धन कार्य की अधारशिला भी रखेंगे।
जयराम ठाकुर 11.40 बजे पंजैहरा (सोबन माजरा) में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विभागों की अनेक विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।