आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
25 मार्च। आगामी 14 से 16 अप्रैल तक राजगढ़ में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैशाखी मेला राजगढ़ के लिए एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला कमेटी द्वारा मेले के सफल आयोजन को लेकर बनाई गई उप समितियों के साथ बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में आज भी एक बेठक का आयोजन किया गया जिसमें निविदांए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया , जिसमें मेले में लगाए जाने वाले झूले, पंडाल (टैंट), आर्केस्ट्रा व साउंड सिस्टम और बिजली के लिए निविदाएं शामिल हैं। यह निविदाएं एसडीएम राजगढ़ के कार्यालय में 28 मार्च, 2022 तक किसी भी कार्य दिवस में जमा करवाई जा सकती हैं और 28 मार्च को दोपहर 12 बजे तक निविदाएं ली जाएंगी। दोपहर 3 बजे निविदाएं मेला कमेटी के समक्ष खोली जाएंगी।
झूले के बोली दाताओं को झूले का बीमा करवाना आवश्यक होगा तथा निविदा खोलने पर 50 हज़ार रूपये उसी दिन अग्रिम राशि के रूप में जमा करवानी होगी।