आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपु, 24 मार्च। जिला बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले 2022 का विधिवत रूप से बुधवार को समापन हो गया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर अमरिंदर बॉबी ने खूब धमाल मचाया और बिलासपुर वासियों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने गुरदास मान के सुप्रसिद्ध गाने भी गाए और लोगों को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गीतों का तड़का लगा। हिमाचली गायक हेमंत शर्मा ने जहां पहाड़ी नाटियों पर दर्शकों को झुमाया, वहीं, सारेगामापा फेम तन्मय चक्रवर्ती और ऐश्वर्या पंडित ने एक से बढ़कर एक हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
साथ ही प्रसिद्ध कॉमेडियन हिमाचली मुंडा श्याम ने भी दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों सहित जिला और प्रदेश के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।