आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबी एन
23 मार्च। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को नालागढ़ के हेरिटेज पार्क पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड मंत्रिमंडल में शपथ समारोह में शामिल होने से पहले नालागढ़ पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार नालागढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नालागढ़ के हेरिटेज पार्क में सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु की शाहिद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद हेरिटेज पार्क और ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा शाहिद हुए शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीदी दिवस पर पूरे देश भर में शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। देश की स्वतंत्रता के लिए बहुत सारे लोगों ने इस संघर्ष में अपना जीवन कुर्बान किया है, जिस कारण आज हम सब अपने देश में आजादी से जी रहे हैं।
इस मौके पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल एवम, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ , बद्दी एसपी मोहित चावला,सोलन डीसी कृतिका कुलहरी, पूर्व विधायक के एल ठाकुर , सोलन भाजपा सचिव श्रवण , जल बोर्ड उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोग व शहीदों के परिवारों के लोग शामिल रहे।