कच्चे तेल की कम कीमतों के बाद भी बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम: मेहता

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
          विनोद चड्ढा,बिलासपुर
6 दिसंबर : कच्चे तेल की कम कीमतों के बाद भी  पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो वृद्धि हो रही हैं। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि सरकार बढ़े दामों को वापस ले तांकि  कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ लोगों को मिल सके।
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता ने कहा की पूरा देश  कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों को आर्थिक मदद की दरकार है।भाजपा सरकार  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कम कीमत का लाभ लोगों को न देकर हर दिन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि कर रही है। सरकार ने 19 नवंबर के बाद से बीते 17 दिनों में पेट्रोल की कीमत 14 और डीजल के 13 बार दाम बढ़ाएं है।मोदी सरकार ने बीते साढ़े छ सालों में पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर बहुत लाभ कमाया है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि कीमतें कच्चे तेल के हिसाब से कम करें और साथ ही इसे जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए ताकि लोगों को लाभ मिल सके।मेहता ने कहा कि इस समय मध्यमवर्ग व निम्न वर्ग के लोगों को रोजगार और रोटी के लाले पड़े हैं लेकिन सरकार है कि उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है । पिछले 10 महीनों से आम जनता का वह हाल है कि उन्हें अपना और अपने परिवार का कैसे पालन पोषण किया जाए व समझ नहीं आ रहा है । लॉकडाउन की वजह से बहुत से युवा अपना रोजगार खो चुके हैं,लेकिन सरकार को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है ।सरकार तो भोली-भाली जनता को किस तरह लूटा जा सके उसी पर आमदा है।ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन महंगाई नहीं बढ़ रही और जिस तरह से पिछले 17 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया है उससे निश्चित ही महंगाई और बढ़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *