आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। बीआरसी कार्यलय राजगढ़ में प्राथमिक स्कूलों में गठित स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी प्राथमिक शिक्षा संदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्वेश्य राजगढ़ शिक्षा खंड में स्कूलों के बेहतर प्रबंधन व संचालन के लिए गठित की गई स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करना था ताकि वे अपने-अपने विद्यालय का सही प्रबंधन व संचालन कर सकें।
इस मौके पर संदीप शर्मा बी आर सी प्राइमरी स्त्रोत व्यक्ति के रूप में वीरेंदर सिंह व जगदीश चंद द्वारा उपस्थिति एस एम सी के सदस्यों को नई शिक्षा निति, स्कुल प्रबंधन समिति के गठन, स्कुल प्रबंधन समिति के अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर 30 प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 100 स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।