अब पूरे साल भर होगा हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण,सरकार ने जारी की अधिसूचना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल
21 मार्च।हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण अब पूरे साल होगा। अभी इसकी अवधि जनवरी से मार्च तीन महीने थी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल से इस व्यवस्था को लागू माना जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। हिमाचल में 2 लाख 40 हजार लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। इन लोगों को उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की है। हिमकेयर योजना में लोगों को हर साल अपने कार्ड रिन्यू कराने पड़ते थे, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी अवधि भी तीन साल करने की घोषणा की है।

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में प्रदेश सरकार ने हिमाचल में 1 जनवरी, 2019 से मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना – हिमकेयर आरंभ की थी। यह इसलिए कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में हिमाचल के कई लोग इस सुविधा से छूट रहे थे। ऐसे में इस योजना को शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अब पूरे वर्ष हिमकेयर कार्ड का पंजीकरण होगा। इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *