आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर।
21 मार्च। जागोरी ग्रामीण व एस.बी.आई. के सौन्जय से रक्कड़ कार्यालय में 22 मार्च को राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान की शुरुआत की जाएगी।
जागोरी कार्यकर्ता चंद्रकांता ने बताया कि इसकी शुरुआत जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल द्वारा पोषण किट वितरित करके की जा रही है, जिसमें जिला कांगड़ा के रैत, नगरोटा बगवां, कांगड़ा व धर्मशाला विकास खंडों से 200 गर्भवती, धात्री, किशोरियों, बच्चों, एकल महिलाओं व दिव्यांग व्यक्तियों को पोषण किट वितरित कर उनके स्वास्थ्य में सुधार की एक छोटी सी कोशिश करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगभग 2 माह तक चलेगा, जिसमें उनके पोषण के साथ जरूरतमंदों की अन्य मदद भी की जायेगी।