आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
21 मार्च। साईं क्षेत्र में प्रसिद्ध प्राचीन बाबा बालक नाथ जी मंदिर में प्रति वर्ष मेले का आयोजन होता है और इस मेले में कुश्ती दंगल भी होता है। यह जगह पर्यटक स्थल जैसी है। ऊंची पहाड़ी पर स्थित बाबा बालक नाथ जी का यह प्रसिद्ध मंदिर साईं क्षेत्र की पहचान बढ़ाता है।
ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यहां से नालागढ़, बद्दी, मानपुरा, कसौली और शिमला की पहाड़ियां दिखाई देती हैं। घने चीड़ के पेड़ों में स्थित यह मंदिर बहुत सुंदर है और यहां लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं।
इस मंदिर की देखरख के लिए और इस स्थान को अधिक से विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें 5 गांव के लोगों ने सर्व सहमति से संतोष कुमार को प्रधान, प्रेम चंद्र को सचिव और सुरेंद्र को कोषाध्यक्ष बनाया। लगभग 15 से 20 सदस्य इस कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं।