आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर, 21 मार्च। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल के नाम रही। कुमार साहिल ने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी गीतों का तड़का लगाकर जहां खूब समां बांधा, वहीं दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा लोक गायक नरेंद्र ठाकुर, सुरेश वर्मा, डॉ. लैहरूराम संख्यान, हंसराज, स्नेहा और अंशुल सहित कई कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
सिरमौर और मंडी जिला से आए के कलाकारों ने अपने अपने क्षेत्र का लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सीबी बरोवालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरेंद्र वैद्य और भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आशा किरण संस्था के दिव्यांग बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया. बिलासपुर के लोक गायक सुरेश वर्मा, सोलन के गौरीशंकर, हमीरपुर के हंसराज, सिरमौरी डांस, मंडी डांस, लेहरु राम, शिमला से गुंजन और नारकंडा से रमेश कटोच ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
वहीं, मंच संचालक अभिषेक सोनी, निशांत कपूर, गौरव शर्मा और अक्षय शर्मा ने बहुत अच्छे से स्टेज कवर किया। इस मौके पर डीसी पंकज राय, एडीसी तोरूल रवीश, अतिरिक्त उपायुक्त योगराज दिमाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।