आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 21 मार्च। खनियारा का ऐतिहासिक श्री इंद्रू नाग छिंज मेले को नशा मुक्त मेला घोषित किया है। मेला कमेटी की रविवार शाम को हुई बैठक में नशे के खिलाफ काम करने का फैसला लिया है।
इस मेले में किसी भी दुकानदार को प्लाट इसी शर्त पर दिया जाएगा कि वह अपनी मेले में सजने वाली दुकान में किसी भी तरह का नशा नहीं बेचेगा। अगर कोई दुकानदार नशा करवाते व बेचते पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत दुकान खाली करनी होगी व मेला छोड़ना होगा। इंद्रू नाग के 4 दिवसीय छिंज मेले का आगाज 27 मार्च से इंद्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना, हवन व खेलपात्र से होगा।
28 मार्च को छोटी छिंज होगी व नाग देवता की छड़ी मेला मैदान तक लाई जाएगी। 29 मार्च को मुख्य व बड़ी माली का आयोजन होगा और 30 मार्च को खेल गतिविधियां व मेले का आयोजन होगा। इन चार दिनों में पटोला मैदान में सजने वाली दुकानों के दुकानदार नशा नहीं बेच सकेंगे। मेला कमेटी की बैठक प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मेले के सफल संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण फैंसले लिए गए।
आज (सोमवार) से दुकानदारों के लिए प्लाट उपलब्ध हो रहे हैं। ग्राउंड मार्किंग कमेटी मैदान मार्क करेगी और दुकानें आलाट करेगी, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दुकानें दी जाएंगी। मेले में बिजली, पानी, साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन लव कुमार छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रशोत्तम दाड़नू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार, महासचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष कैप्टन जगदीश चंद, विचित्र सिंह आदि मौजूद रहे।