आवाज़-ए-हिमाचल
6 दिसम्बर : भारतीय सेना ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाली दो लड़कियों को पकड़ा है। सेना की ओर से दोनों लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। बॉर्ड पर भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है। बता दें कि सेना द्वारा शीतकाल में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के
मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर चौकसी और बढ़ाई गई है। सेना के सूत्रों के बकौल, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सर्दियों में घुसपैठ हो सकती है। पीओके में आतंकवादियों के शिविर चल रहे हैं और वे सभी घुसपैठ की फिराक में हैं इसलिए आने वाले दिन ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। इसी के चलते आज पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाली दो लड़कियों को पकड़ा गया है जिनले सेना द्वारा पूछताछ की जा रही है।