रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सुमित सिंगला सम्मानित

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन।

20 मार्च। क्योरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी को रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ द्वारा कोविड- 19 के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए की गई बेहतरीन सेवाओं के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुमित सिंगला की समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए रोटरी ब्लड सोसाइटी की सेक्रेटरी श्री मति नीति सरीन ने बेस्ट अवार्ड से पुरस्कृत किया।

उल्लेखनीय है कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने कोविड महामारी दौरान रक्तदान के क्षेत्र में 6 रक्तदान शिविर लगाकर पंजाब हरियाणा ,चंडीगढ़ के रक्तदाताओं को बुलाकर रक्तदान करवा 600 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। क्योरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी” द्वारा कोविड महामारी के दौरान चार रक्तदान शिविरों का आयोजन विगत 8 अप्रैल 2019 , 8 मई 2020 , 21 नवंबर 2020 ,8 अप्रैल 2021, 24 फरवरी 2022 को करवाए गए जोकि पी.जी.आई. व हिमाचल प्रदेश के हॉस्पिटल में दाखिल कोविड मरीज़ों हेतु रक्त की आवश्यकताओं को पूरा किया।

अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 21 रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आवश्यक दवाओं, सेनेटाइजर, लंगर के साथ साथ राहत कोष में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा चुका है।

इस मौके पर डा सुनीता देवी, डायरेक्टर डा मुनीश राय , ब्लड ट्रांसफूसिओं अफसर डा रोल्ली , चेयरमैन अनिल नेहरू , एडमिस्ट्रेटर सुरिंदर कौर मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *