आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
19 मार्च। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 4 सांस्कृतिक संध्याएं 20, 21, 22 तथा 23 मार्च को आयोजित की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने बताया कि प्रशासन द्वारा हिमाचली लोक कलाकारों को महत्व देते हुए उनकी स्टाॅर संध्याएं आयोजित की जा रही है।
20 मार्च को मण्डी के लोक कलाकार नरेन्द्र ठाकुर तथा इंडियन आईडल फैम कुमार साहिल कांगड़ा से, 21 मार्च को हिमाचली कलाकार गीता भारद्वाज और गौरव कौंडल, 22 मार्च को इंडियन आईडल फैम नीतिन शर्मा की स्टाॅर संध्याएं आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त तीन राज्यों के डांस ग्रुपों को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें हरियाणा, राजस्थान तथा जम्मू और कश्मीर शामिल होंगे।
23 मार्च को पंजाबी सिंगर अमरिन्द्र बोबी और बाॅलीबुड तथा रैट्रो मिक्स सिंगर ऐशवर्य पंडित स्टाॅर संध्या में पंजाबी और बाॅलीबुड सिंगर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में हिमाचल की लोक संस्कृति के साथ दूसरों राज्यों की संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाने की व्यवस्था की गई है।