आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
16 मार्च। रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र राम शहर में बुधवार शाम एमपी एनपीएसईए ( नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ) रामशहर द्वारा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से करीब 100 कर्मचारियों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए राम शहर के अध्यक्ष सुनील कौशल एवं ए महासचिव तुलसी राम ने बताया कि सरकार चुनाव से पहले पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करे अन्यथा सरकार को एनपीएस कर्मचारियों के रोष का सामना एवं खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आग्रह किया की 3 मार्च को जो एनपीएस कर्मचारियों पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है उसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
इस मौके पर जिला सह सचिव संतोष जिला सोलन मुख्य प्रवक्ता देशराज भारद्वाज मुख्य सलाहकार रणजीत रणजीत सिंह महालेखाकार शिवेंद्र कौशल महिला उपाध्यक्ष महिला विंग उपाध्यक्ष पूनम, खेम राज,यशपाल शर्मा, राज कुमार,चमन लाल, सतपाल, संजू देवी, प्रचार सचिव महेंद्र कुमार, सुमन, अमर सिंह, पवन शर्मा, सुशील शर्मा उपस्थित रहे।
यह कैंडल मार्च शांतिपूर्ण रूप से नानक चौक डोली रोड से होते हुए राम चौक मीडल बाजार पुराना बाजार, बस स्टेंड से होते हुए कृष्णा मार्केट में संपन्न हुआ। कर्मचारियों ने सरकार को संदेश देने की कोशिश की की उनका किसी पार्टी विशेष से कोई संबंध नहीं है और वह कर्मचारी होते हुए अपने संवैधानिक अधिकार की मांग कर रहा है।