आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंदरनगर।
16 मार्च। नागरिक अस्पताल लडभड़ोल में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें आशा वर्करज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, वालंटियर्स जिन्होंने कोविड टीकाकरण व प्लस पोलियो अभियान में अपना योगदान दिया उन्हें सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कार्यकारी तहसीलदार लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मिशन एक ऐसा मिशन है, जिसमें महामारी एक रूप लेती है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ऐसा विभाग है जो अपनी पूर्णतया सेवाएं देता है। उन्होंने कहा कि 16 मार्च 1995 को सर्वप्रथम भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया था।
उन्होंने कहा कि खंड चिकित्सा ब्लॉक लडभड़ोल में आज उन्हें भी सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हर बीमारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही पहला कदम उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा कर्मचारी का सबसे ज्यादा काम रहा, जिन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
इस मौके पर कार्यकारी तहसीलदार लडभड़ोल पूर्ण चंद कौंडल, बीडीसी चेयरमैन रमा देवी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी अरुणा सिंगला, ग्राम पंचायत लडभड़ोल के प्रधान मीनाक्षी देवी, उपप्रधान रणजीत चौहान, सीडीपीओ, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, स्वास्थ्य चिकित्सक तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।