आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्रनगर।
16 मार्च। नगर परिषद व नगर में 10 साल के बाद हाई कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति हुई है। 2013 से रिक्तियों के पद का अतिरिक्त कार्यभार तहसीलदार व एसडीएम संभाल रहे थे। मंगलवार को चमन लाल ने ईओ का कार्यभार संभाल लिया।
उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एक समान विकास करना प्राथमिकता रहेगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में गीले सूखे कचरे की प्रतीक्षा जांचने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कुल 139 आवासों के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए पार्षदों के साथ काम किया जाएगा।
नगर परिषद की आमदनी बढ़ाने और खर्च घटाने पर भी प्रस्ताव पारित करवाएंगे। 21 साल की से सेवाओं के अनुभव में उन्होंने पालमपुर, नगरोटा में विकास कार्यों में तेजी लाई है।