आवाज़ ए हिमाचल
भंडारी, शाहपुर।
16 मार्च। हर वर्ष की तरह इस बार भी विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत पड़ते डढम्ब के मेला ग्राउंड रकड़ का बाग में मेला कमेटी रकड़ का बाग की तरफ से सालाना छिंज मेले का आयोजन 22 और 23 मार्च 2022 को किया जा रहा है।
मेला कमेटी के प्रधान राजेश ठाकुर ने बताया कि इस बार भी यह छिंज मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी खुशियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी माली 101000 रुपए और छोटी माली 70000 रुपए रखी गई है।
इस छिंज मेले में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के नामी पहलवान मोनू दिल्ली, गोर्गी जोर्जिया, गोपी लालियां, विकास खन्ना, लवप्रीत पटियाला, परवीन कुआली, छोटा गौरव ऊना, मिदा पठानकोट, बब्बू परागपुर आदि अपना दमखम दिखाएंगे।
ठाकुर ने बताया कि 22 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शाम 7:30 से 10:30 बजे तक किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार सुनील राणा होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में पलक, झमाकड़ा कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला, सिमरन और डॉक्टर सतीश ठाकुर अपनी प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान खासकर महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए मेला कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।