आवाज़-ए-हिमाचल
5 दिसम्बर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 7 दिसंबर को नालागढ़ की प्रतिष्ठित कंपनी पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 100 युवाओं को एक वर्षीय प्रशिक्षण के लिए चयनित करेगी। चयनित होने पर इन्हें कंपनी की ओर से 10154 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। साथ ही इन्हें 2 घंटे का ओवरटाइम , मेडिकल सुविधा , ईएसआईसी सुविधा और समस्त छुट्टियां कंपनी के नियम अनुसार मिलेंगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में आइटीआई के सभी व्यवसायों के 18 से 30 साल के युवा भाग ले सकते हैं । इसके अलावा इस कैंपस साक्षात्कार में वे युवा भी भाग ले सकते हैं जो इस साल अपने अंतिम वर्ष के एग्जाम दे रहे हैं । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं तरुण कुमार ने बताया कि स्थानीय संस्थान में भविष्य में भी कई बड़ी कंपनियां कैंपस साक्षात्कार के लिए आएंगी , जिन में प्रदेश भर के युवक और युवतियां भाग ले सकती हैं।