आवाज़ ए हिमाचल
13 मार्च।शाहपुर में इस बार दो साल बाद छिंज मेला होगा।अहम यह है कि 28 से 31 मार्च तक चलने वाली छिंज मेला के दौरान इस बार 10-10 हज़ार की 11 कुस्तियां होंगी,जबकि बड़ी माली 31 हज़ार व छोटी माली 21 हज़ार की करवाई जाएगी।इस बार सांस्कृतिक संध्या 28 मार्च को होगी।इससे पहले यह संध्या 29 मार्च को होती थी।रविवार को मेला कमेटी ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।28 मार्च को जम्मू की प्रसिद्ध गायक सोनाली डोगरा अपनी प्रस्तुति देंगी।मेला कमेटी ने नामी पहलवानों को निमंत्रण देने का निर्णय भी लिया गया है।अहम यह है कि शाहपुर का चार दिवसीय छिंज मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है।
यहां लाखों की तादाद में लोग जुटते है।कोविड के चलते लगे लॉकडाउन के कारण यह छिंज मेला पिछले दो सालों से नहीं हो पा रहा था।इस बार यह छिंज मेला पहले की तरह धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है।30 को छोटी व 31 मार्च को बड़ी छिंज आयोजित होगी।बड़ी छिंज दोपहर एक बजे शुरू होगी तथा शाम 6 बजे तक चलेगी।बैठक में अभिषेक ठाकुर,विक्रम ठाकुर,कपिल ठाकुर,राजिंद्र पाधा दविंद्र गोगी,बिंदा ठाकुर,हंस राज,केवल सिंह,संजय ठाकुर,विनोद चंबियाल,बलदेव ठाकुर,संजीव ठाकुर,राकेश ठाकुर,शमशेर ठाकुर,महिंद्र पाधा,बलजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।