आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
12 मार्च। जिला कांगड़ा फुटवाल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके शाहपुर प्रवास के दौरान मिला तथा खेल मैदानों को विकसित करने का आग्रह किया।
एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश चौहान व जिला पीआरओ अजय पंकिल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंप उनसे आग्रह किया कि शाहपुर में एक इनडोर स्टेडियम प्रस्तावित है उसका शीघ्र निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया गया कि चंबी स्तिथ एक खेल मैदान को विकसित करने की आवश्यकता है।
इन्होंने कहा कि यदि इंडोर स्टेडियम बन जाये और चंबी मैदान ठीक विकसित हो जाए तो खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ खिलाड़ियों को भी और अधिक सुविधा मिलेगी । चौहान व पंकिल ने कहा कि जिला फुटवाल एसोसिएशन के साथ विभिन्न उपमंडलों के सैंकड़ो युवा जुड़े हैं तथा खेल मैदानों के आभाव में खिलाड़ियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर शाहपुर फुटवाल एसोसिएशन व शाहपुर फुटवाल अकेडमी के पदाधिकारी आशीष पटियाल, केवल शर्मा, प्रकाश चौधरी व अकेडमी के खिलाड़ी भी मौजूद थे।