आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर/कांगड़ा, 11 मार्च। शाहपुर में बने देश के तीसरे और हिमाचल के पहले ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को करेंगे। ये ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में स्थापित किया गया है। यहां पर मार्च के पहले सप्ताह से कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री दिल्ली से हवाई जहाज के माध्यम से 11:00 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद शाहपुर विधानसभा स्थित मंगलम पैलेस में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
जानकारी मिली है कि यहां पर शाहपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पहुंचकर हिमाचल के पहले ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और शाहपुर की विधायक सरवीण चौधरी भी मौजूद रहेंगी।