आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू, 11 मार्च। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, इस हादसे में 2 पायलटों में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल हो गया है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें:- 4 लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर गई मंडी की 11 वर्षीय नैना
बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी डिफेंस ऑफिसियल्स ने दी है। माना जा रहा है कि पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर गुरेज के तुलैल इलाके में नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर दुर्घटाग्रस्त हो गया है, जिस पर भारतीय सेना और वायुसेना ने तुरंत गुजरान नाला इलाके में रेस्क्यू टीम को भेजा।
बीते महीने (फरवरी, 26) तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर हवा में बेकाबू होकर खेत में क्रैश हो गया था। घटना के समय विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार थे। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।