आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
11 मार्च। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा 24 फरवरी से 10 मार्च तक बद्दी में आयोग के लाभार्थियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी स्थल पर कुल 75 स्टाल स्थापित किए गए थे जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आयोग के वित्त पोषित लाभार्थियों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शनी तथा बिक्री के लिए रखा गया था। इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री कार्यक्रम में रोजाना क्षेत्रवासियों की काफी भीड़ देखी गई तथा उनके द्वारा खरीदारी भी की गई जिससे स्टॉल स्थापित करने वाले लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।
यह जानकारी खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग शिमला के निदेशक ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अपने उत्पादों की बेहतरीन प्रदर्शनी व बिक्री करने वाले लाभार्थियों को आयोग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। योगेश जे भामरे ने बताया कि खादी से जुड़े उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा बिक्री में बढ़ोतरी के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन नियमित अंतराल में राज्य के विभिन्न जिलों में किया जाता है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में तैयार किए जा रहे खादी उत्पाद देश भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने से प्रदर्शनी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी आयोग द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।