आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 11 मार्च। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी के 823 रुपये का बिल जमा करवाने के चक्कर में एक व्यक्ति एक लाख 53 रुपये गवां बैठा। पीड़ित सरकारी विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चरणजीव वर्मा ने बताया कि 17 दिसंबर को उसने पानी के बिल के लिए एक व्यक्ति के खाते में 828 रुपये डाले, लेकिन उपरोक्त व्यक्ति के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। इस बीच उसने शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उसका कॉल एक अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर ट्रांसफर हो गया।
व्यक्ति ने उसे डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। पीड़ित भी झांसे में आ गया और एप डानलोड कर दी। इसके बाद शातिर की बताई बातों को फॉलो करने लगा तो उसके खाते से एक लाख 53 हजार 698 रुपये की निकासी हो गई।
पीड़ित को इस बात की भनक बैंक से आए मेसेज से लगी। शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जल्द की शातिर गिरफ्त में होंगे।