आवाज़ ए हिमाचल
पणजी, 10 मार्च। गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। इन सीटों में भाजपा 8 सीट पर जीत के साथ 12 पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस अब 7 सीटों पर आगे चल रही है और 4 सीट जीत चुकी है।
गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में जीत गए हैं। बता दें कि सरकार बनाने के सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 निर्दलीयों ने समर्थन का वादा किया है।
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा।
गोवा में भले ही भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही हो, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने अन्य राजनीतिक दलों की मदद से तटीय राज्य में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया और कहा कि अभी अंतिम नतीजे घोषित नहीं हुए हैं।