आवाज़ ए हिमाचल
जयपुर (राजस्थान ), 9 मार्च। अलवर के बहरोड़ में मकान मालिक ने किरायेदार युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में न्याय न मिलने पर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मां और आरोपी में राजीनामे की बात चल रही थी।
बता दें कि युवती बहरोड़ की एक कंपनी में काम करती थी। वह आरोपी जितेंद्र गुर्जर के घर में किराये पर रहती थी। युवती के साथ उसकी मां भी रहती थी। चार दिन पहले उसने अपने मकान मालिक जीतेंद्र गुर्जर पर दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज करवाया था। आरोप है कि केस दर्ज होने के 4 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांता कुमार ने बताया कि युवती ने गढ़ पुलिस थाने में दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज करवाया था। जिसमें 164 के बयान होने थे। इसी बीच मृतका की मां और आरोपी जीतेंद्र गुर्जर में राजीनामे के लिए बातचीत चल ही थी लेकिन सोमवार की रात पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।