आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
8 मार्च। कोरोना की बंदिशें खत्म होते ही जगह-जगह सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम होने शुरू हो गये हैं । गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से अनेक प्रकार के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई थी परन्तु अब धीरे-धीरे सब सामान्य होना शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में नालागढ़ हैरिटेज सोसाईटी द्वारा आम जनता को तनाव मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन हैरिटेज पार्क, नजदीक बस स्टैंड, नालागढ़ किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए एसडीएम महेन्द्र पाल ने बताया कि पिछले 2 सालों के दौरान आम जनता ने बहुत सारी कठिनाईयों का सामना किया है, जिस कारण लोगों के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर हुआ है। इसलिए सोसाईटी की ओर से नालागढ़ की जनता के लिए 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन योग भारती हिमाचल के सहयोग से लगाया जा रहा है, जिसमें लोगों को इस दौड़ भरी जिन्दगी में से कुछ समय अपने लिए निकाल कर तनाव मुक्त जीवन जीने तथा बिना दवाईयों के स्वस्थ रहना सिखाया जाएगा।
यह शिविर 9 मार्च से 13 मार्च तक सुबह 6 बजे से 7ः30 बजे तक योग विशेषज्ञों द्वारा चलाया जाएगा । उन्होंने नालागढ़ की तमाम जनता से परिवार सहित योग शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान किया है।