आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया महिला दिवस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कविता एस गौतम, बीबीएन।

8 मार्च। सोमवार को संस्था ह्यूमन पीपुल टू पीपुल इंडिया द्वारा अपने कार्यक्रम “सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ महिला दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का सुभारम्भ सक्षम गुड़िया बोर्ड हिमाचल प्रदेश की मुख्य अध्यक्ष रूपा शर्मा एवं संस्था के वरिष्ट राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी नाथू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

संस्था परियोजना अधिकारी ने परियोजना के कार्यक्षेत्र एवं उद्देश्य बताते कहा कि यह परियोजना बद्दी नालागढ़ क्षेत्र के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है। परियोजना के अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ताओं को बाल स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल देखभाल टीकाकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करने में परियोजना सहयोग करेगी एवं आँगनबाड़ी में बेहतर शिक्षा माहोल बनाने के लिए अभी तक 20 आँगनबाड़ियों को भित्ति दीवार कला, दीवार लेखन पेंटिंग सुसोज्जित किया है, साथ ही डिजिटल बनाने के लिए एलसीडी टीवी एवं बच्चों के लिए खेल सामग्री सभी 20 केंद्र पर उपलब्ध करवाई गई है।

संस्था की तरफ से वरिष्ट राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी संदीप नथु ने बताया कि  गर्भवती महिला व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने के लिए कार्य कर रही है। संस्था इसी तरह से 15 राज्यों में सामाजिक कार्य कर रही है। संस्था के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल ने क़्यूज के माध्यम से उनका प्रशिक्षण दोहराव करवाया गया।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भाग सिंह शर्मा जी ने बताया की संस्था के द्वारा किया गया कार्य काफ़ी सराहनीय है तथा इनके माध्यम से सुविधाओं से वंचित लोगों को फायदा मिला है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने महिलाओं के उथान के लिए बहुत सारी योजनाओं के बारे में बताया तथा सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी।

मुख्य अतिथि रूपा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र एवं ईनाम वितरित किए।
इस दौरान जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, संस्था के कार्यकर्ता सिमरन, वंदना, दीक्षा, राखी शिवानी, मीना, किरण, बबिता कंचना, दीपिका सिंह, अंजू संदीप कुमार एवं मिनाक्षी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *