आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 7 मार्च। आतंक के मोर्चे पर घाटी में सुरक्षा बलों को रविवार को दोहरी सफलता मिली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के साथ ही लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पकड़े गए आतंकी मददगारों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अवंतिपोरा में जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार मददगारों को गिरफ्तार किया गया। इनकी शिनाख्त उमर फारूक डार व अफनान जावेद खान (दोनों निवासी शाहाबाद), सोरज मंजूर मलिक व इरशाद अहमद लोन (दोनों निवासी मिडूरा) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये सभी आतंकी उमैस उर्फ उस्मान तथा पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान उर्फ जाट को हथियारों की आपूर्ति करते थे। साथ ही इनके रहने खाने-पीने का प्रबंध भी करते थे।
वहीं, गांदरबल जिले के शुहामा में नाके के दौरान चेकिंग के दौरान लश्कर आतंकी शोपियां के कीगम निवासी मोहम्मद अल्ताफ वानी को गिरफ्तार किया गया। नाके पर चेकिंग को देखते हुए वह वारपोव की ओर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे धर दबोचा गया। उससे भी पूछताछ की जा रही है।