आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
5 मार्च। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा के छात्रों ने जिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र का दौरा किया। इस दौरे के दौरान छात्रों ने गणित, भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान से संबंधित 115 मॉडलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
न सभी मॉडलो से संबधित सिद्धांतों के बारे में विज्ञान केंद्र के समन्यवक रमेश कुमार व रुबीना प्रथम एजुकेशन ने बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के उप-प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को रुचिकार बनाने व दैनिक जीवन में अपनाने का प्रयास करें।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के प्रधानाचार्य व जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने छात्रों को स्वयं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने व ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आह्वाहन किया।