16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

विनोद चड्ढा, कुठेड़ा/बिलासपुर

5 मार्च। 16वीं कनिष्ठ वर्ग की महिला एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता आगामी 7 से 14 मार्च तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भारत की कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम भी भाग लेने के लिए आज रवाना हो गई। महिला हैंडबॉल में देश विदेश अपनी अलग पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ी भी टीम की सदस्य है। खास बात है कि भारतीय महिला टीम की कप्तानी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर करेंगी।

बता दें कि प्रियंका ठाकुर इससे पहले भी भारतीय कनिष्ठ टीम की कप्तानी कर चुकी है, साथ ही एशियन गेम्ज़ के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों में भावना शर्मा, चेतना, संजना कुमारी के साथ कप्तान प्रियंका ठाकुर शामिल है। भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5 खिलाड़ियों के चयन से बिलासपुर में खुशी की लहर है।

भारतीय कनिष्ठ महिला टीम के कोच सुनील कुमार, सचिन चौधरी व सन्ध्या टीपी रहेंगे। सांसद बृजेन्द्र सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे, निदेशक रेलवे खेल प्रमोशन बोर्ड प्रेम चन्द लोहचप, भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव तेजराज सिंह, सहायक निदेशक रेलवे बोर्ड जसबीर बिस्ला, कोर्डिनेटर परवीन सिंह, जुगमिंद्र सिंह सह सचिव ने भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम को आज कजाकिस्तान के अलमाटी में होने वाली कनिष्ठ महिला हैंडबॉल एशियन प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।

सांसद बृजेन्द्र सिंह व भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने टीम व कोच को बधाई दी व उम्मीद जताई कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल ले कर आएगी। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, ऊना हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष परवीन दुबे, महासचिव मुनीश राणा, दीपक ठाकुर, रणदीप, सतिंदर, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, एस आर चौहान,आई आर शर्मा, के आर रत्न, जयपाल शर्मा, कर्ण चन्देल ने मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की पांचों खिलाड़ियों व टीम इंडिया को बधाई दी है व बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर के साथ भावना शर्मा, जस्सी, चेतना व संजना कुमारी की भारतीय टीम में चयन पर प्रसन्नता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह एशियन गेम्ज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी व देश को मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *