आवाज़-ए-हिमाचल
5 दिसम्बर : पाकिस्तान आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने की कोशिशें कर रहा है। वहीं भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई व मुस्तैदी के चलते उसे हर बार मुंह की खानी पड़ती है। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलाबारी की थी। सेना ने भी इसका जवाब दिया है। उधर कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा
(आईबी) पर भी पाकिस्तान ने गुरुवार की रात रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर छह घंटे गोलाबारी की। आईबी पर गुरुवार रात करीब साढ़े दस से लेकर सुबह चार बजे तक पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने ठाकर पुरा पोस्ट से गोलाबारी की। इस दौरान बीएसएफ की पानसर पोस्ट और उसके साथ लगते रिहायशी इलाके को निशाना बनाने की कोशिश की। बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।