बेरोजगार युवाओं के लिए खुला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न श्रेणियों के 597 पदों पर होगी भर्ती, करें ऑनलाइन अप्प्लाई

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

4 मार्च। हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (597) पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवारों से 17 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

रिक्रूटमेंट ब्रांच मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति व्हाट्सएप नंबर 85808-32076 पर भेज सकते हैं।

अश्वनी कुमार ने बताया, कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट ,डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, हेड गार्ड,बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), ऑफिस टेलीकॉलर फीमेल , सिविल गनमैन ,फील्ड इन्वेस्टिगेटर, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, आईटीआई इलेक्ट्रिकल, आईटीआई वेल्डर, आईटीआई फिटर , आईटीआई मशीनिस्ट टर्नर , पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियर, पॉलिटेक्निक ऑटोमोबाइल इंजीनियर, होटल वेटर, आईटीआई मैकेनिकल, पीयन कम हेल्पर ,फील्ड ऐडमिशन काउंसलर, अकाउंटेंट फीमेल के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

हिमाचल प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड ,रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, पैन कार्ड, एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति दो- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ रिक्रूटमेंट एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 85808-32076 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं ,दसवीं, बाहरवि, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी, एमएससी ,एमकॉम ,बीकॉम, पीजीडीसीए, बीसीए, डीसीए, एमसीए , एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, आईटीआई डिप्लोमा/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, स्टाफ नर्स एएनएम ,जीएनएम डिप्लोमा राज्य सरकार एवं भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से 50℅ अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस 10500/- से लेकर 27300/- ग्रेड-पे दिया जाएगा , एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड, गणित, समाजशास्त्र, एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी ,जनरल इंग्लिश से संबंधित (140) ऑब्जेक्टिव टाइप / एमसीक्यू पूछे जाएंगे. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 31 मार्च 2022 को सुबह 11:00 बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी।

 रिक्रूटमेंट एजेंसी ने स्पष्ट किया है, कि सभी श्रेणी के पदों के उम्मीदवार जनरल/ सामान्य वर्ग में दिव्यांग , एससी, एसटी, ओबीसी, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर, पिछड़ा वर्ग, पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति श्रेणियों के उम्मीदवार जो शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें आवेदन शुल्क 1880 रुपए शुल्क अदा करना होगा ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 09 मई 2022 को सभी पत्राचार एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in में भी उपलब्ध रहेगा. यह सभी पद विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र, कॉल सेंटर, मल्टीनेशनल कंपनियों, हॉस्पिटल में भरे जाएंगे. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं रिक्रूटमेंट ऑफिसर के मोबाइल नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *