आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
4 मार्च। राज्य सहकारी बैंक की शाखा कंदरौर की ओर से ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अमरपुर गांव में किया गया। जिसमें सहायक शाखा प्रबंधक राजपाल ने उपस्थित महिलाओं को विभिन्न ऋणों, किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन ऋण, भवन निर्माण, स्वयं सहायता समूह तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दी।
इस अवसर उन्होंने लोगों से आनलाइन ठगी के बारे में भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी उपभोक्ता से उनके खाते की जानकारी नहीं मांगता और न ही आधार कार्ड की। इसलिए उपभोक्ताओं को सचेत रहने की आवश्यक्ता है और अपना पैसा अनाधिकृत संस्थाओं में जमा न करे।
इस मौके पर विभिन्न सहायता समूह की महिलाओं के अलावा पुरषों ने भी भाग लिया जिसमें राम प्यारी, रीता देवी, सुनीता देवी, कांता देवी, आशा कुमारी, पूजा कुमारी, माया देवी, पवन कुमार, राजेश कुमार, प्रीतम ,राज कुमारी, प्रोमिला अंजना, आशा , अंजना ,नेहा आदि उपस्थित रही।