आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 4 मार्च। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट पेश करते हुए बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू करने की घोषणा की। इस योजना में 7 स्तंभ होंगे, जिनका मुख्य काम डायरिया और निमोनिया का शीघ्र पता लगाना होगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना की शुरूआत की गई है।
वहीं मुख्यमंत्री बाल उधार योजना के लिए अनुदान राशि को 20 से 35 हजार किया गया है। विधवा पुनर्विवाह को प्रेरित करने के लिए 50 से 65 हजार रुपए करने का प्रावधान किया है। योजना के लिए 65 करोड़ के बजट का प्रावधान है।
प्रदेश में 1 हजार नए आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की घोषणा की गई है। 12207 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की घोषणा जबकि 6018 बनाए जा चुके हैं।
मनरेगा में पंचवटी योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। वहीं मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन स्थलों पर टॉयलेट्स बनाए जाने का प्रावधान है। प्रदेश में 2000 अतिरिक्त वाटिकाओं का निर्माण किया जाएगा।