आवाज़-ए-हिमाचल
5 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र सराह में विकास को राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर करीब साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी करने वाला दूसरा आरोपित सिद्धार्थ निवासी झारंखड़ 15 दिनों में धर्मशाला लाया जाएगा। आरोपित पहले से ही झारखंड में ठगी के केस पर सजा काट रहा है। आरोपित सिद्धात को झारखंड से यहां लाने के लिए धर्मशाला पुलिस ने कार्रवाई की कर दी है। इसके तहत पुलिस ने झारखंड जेल का पत्र लिखा है और सिद्धात को यहां आने के अनुमति मांगी है। जेल में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे यहां लगाया जाएगा। मामले में अब तक दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पिछले सप्ताह पुलिस ने मामले के एक अन्य आरोपित निलेश निवासी ओडिशा को गिरफ्तार किया था, जोकि अभी धर्मशाला जेल में है।
बताया जा रहा है कि सिद्धात निलेश के संपर्क में आने से पूर्व भी इस तरह की ठगी करता था। झारखंड से सिद्धांत को यहां लाने के बाद पता चलेगा कि उन्होंने हिमाचल में और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। यहां बता दें कि सराह के विकास ने कुछ समय पहले सदर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सिद्धार्थ व निलेश ने उसे राज्यसभा का टिकट दिलाने की एवज में 13 लाख रुपये से अधिक पैसे लिए थे। ठगों ने कहा था कि उनके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अच्छे संबंध हैं, इसलिए वे विकास को राज्यसभा का टिकट दिलवा देंगे। विकास की शिकायत में पुलिस ने पहले आरोपित निलेश को 25 नवंबर को राजस्थान के नागोर जिले से गिरफ्तार किया था।