आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 3 मार्च। पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों ने दोपहर बाद विधानसभा की तरफ कूच कर दिया। विधानसभा से सटे चौड़ा मैदान में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मी मुस्तैद कर दिए गए हैं। दोपहर दो बजे के बाद कर्मचारियों ने बैरिकेड्स तोड़कर आगे का रुख कर दिया।
प्रदर्शनकारी सीसेल होटल के सामने अंबेडकर चौक में एकत्र हुए। इसके बाद कर्मचारी चौड़ा मैदान का रुख करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस जवानों व कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। गौर रहे कि सरकार ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है।
एनपीएस के मुद्दे पर ही आज विपक्ष ने विधान सभा से वाकआउट किया। कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से मांग की कि वह पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करें। उन्होंने दावा जताया कि जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी