आवाज़ ए हिमाचल
बलिया (उत्तर प्रदेश), 3 मार्च । बलिया जिले की नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के काफिले पर दुबहर थाना इलाके के आखार में रात लगभग 12:30 बजे हमला हुआ। हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले के आरोप में सपा उम्मीदवार के भतीजे को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में इस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार नारद राय के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर, राय के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा के बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की शिकायत पर देर रात सपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री नारद राय के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ हमला करने, रास्ता रोकने, वाहन को क्षति पहुंचाने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने बताया कि दयाशंकर सिंह ने शिकायत में कहा कि वह बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के अखार गांव में रात साढ़े 11 बजे चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे, तभी सपा उम्मीदवार नारद राय के समर्थकों ने उनका रास्ता रोका, हमला किया, वाहन को क्षतिग्रस्त किया तथा जान से मारने की धमकी दी। दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई। उसी तरीके से मेरी हत्या करने की साजिश रची गई है। मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं। इस कारण से हमलावर भाग गए। जिस प्रत्याशी का वाहन है उसके संबंध मुख्तार अंसारी से हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा उम्मीदवार सिंह ने घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को बताया कि राय समर्थक घटना के बाद अपना एक वाहन छोड़कर भाग गए हैं। वाहन मुख्तार अंसारी गिरोह का है।