आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंद्रनगर, 2 मार्च। उपमंडल में राजस्व विभाग के 20 पटवार घरों तथा तीन कानूनगो घरोंं को जोगिंद्रनगर प्रशासन द्वारा जिलाधीश को भेजी गई रिपोर्ट में असुरक्षित घोषित कर दिया गया है, जिससे निकट भविष्य में वजट का प्रावधान होते ही जोगिंद्रनगर के राजस्व विभाग को यह नये भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
जोगेंद्रनगर के इन खस्ताहाल भवनों की बात किसी से छीपी नहीं थी। इन 20 पटवार घरों तीन कानूनगो घरों में से 16 पटवार घर तथा 2 पटवार सर्कल भडोल तहसील तथा 4 पटवार घर तथा एक कानूनगो घर मकरीडी उपतहसील के अंतर्गत आते हैं। जोगेंद्रनगर के उपमण्डल अधिकारी नागरिक मेजर डा.विशाल शर्मा ने बताया कि इन असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को भेज दी गयी है।
धन का प्रावधान होते ही नये भवनों के निर्माण का रास्ता साफ होगा। भडोल के गोंलवा में आयोजित जनसभा में जलशक्ति एंव राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा था कि जोगेंद्रनगर के राजस्व भवनो के लिये 12 लाख रू राशी दी जायेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्री महोदय अपनी इस घोषणा पर अमल करते हुये शीघ्र ही इन भवनों के लिये वजट का प्रावधान करवाएंगे।