आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर, 2 मार्च। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की कामधेनु संस्था नम्होल ने भी दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दाम 3 मार्च से लागू होंगे।
प्रदेश के निचले क्षेत्रों में 52 रुपये प्रति किलो, जबकि ऊपरी क्षेत्रों शिमला, रामपुर, कल्लू और चंडीगढ़ में 54 रुपये प्रति किलो दूध बिकेगा। एक मार्च से वेरका ने दूध के दामों पर बढ़ोतरी की थी। उसके बाद अब कामधेनु संस्था नम्होल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।
कामधेनु संस्था हिमाचल प्रदेश के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में दूध सप्लाई करती है। इनमें शिमला, मंडी, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर, रामपुर और कुल्लू शामिल है।
इसके अलावा संस्था चंडीगढ़ भी दूध भेजती है। संस्था के अध्यक्ष नानक चंद ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते संस्था ने दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से दूध के दाम बढ़ाए हैं।