आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सिहंवा ग्राम पंचायत में शिव शक्ति (थान) मंदिर एवं छिंज मेला की नवनिर्मित कमेटी के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
सरवीन ने इस सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख,शिव शक्ति (थान) मंदिर के लिए चार लाइटें तथा कमेटी को 20 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि।राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में एससीएसपी के अंतर्गत गर्ल्स हास्टल पर 250 लाख रुपए व्यय किये जायेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सबका विकास सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रीमण्डल की बैठक में बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के अन्तर्गत 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब परिवारों से संबंधित कन्याओं के विवाह के समय 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र परिवारों को 51 हजार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं।
समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और पेंशन का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय सीमा को मौजूदा 35000 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लागू की है जिसके अन्तर्गत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल नहीं हो पाने वाले 3.23 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। इन दोनों योजनाओं के सफल संचालन से हिमाचल को देश का प्रथम चूल्हा धुंआमुक्त राज्य घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई रही है। हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख से अधिक परिवारों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस योजना के तहत 2.17 लाख लोगों के उपचार के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की निरंतर देखभाल के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
नागरिक अस्पताल शाहपुर में बच्चों को पिलाई दो बूँद जिंदगी की
इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने नागरिक अस्पताल शाहपुर में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
सरवीन ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों में ले जाना उनकी प्राथमिकता है। इसके तहत क्षेत्र में समग्र विकास पर करोड़ों रूपये की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तड़ी, पैड़ रोड़ के सुधारीकरण पर 30 लाख, खोली गांव में टाइल्स कार्य पर 6 लाख तथा छतरूं में इंटरलाकिंग टाइल्स पर 30 लाख रुपए व्यय किये गए हैं। गांव फरगेड़ में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर रखा गया है जिससे फरगेड़ और आस-पास के गांवों में कम वोल्टेज समस्या से निजात मिलेगी।
नए ट्रांसफार्मर व 11केवी एच टी व एलटी लाइन पर लगभग 9 लाख रुपये व्यय होंगे। उठाऊ पेयजल योजना सिहुवां व भरनोली के सुधारीकरण व विस्तारीकरण पर 198.17 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
इससे पूर्व शिव शक्ति (थान ) मंदिर एवं छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
सरवीन ने सुनी जन समस्यायें
सरवीन चौधरी ने सिहंवा में लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर शिव शक्ति थान मंदिर एवं छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार राणा, महासचिव बिंदु राणा, एसडीओ बलबीत, अमरीश परमार, बीडीसी मधुबाला, पूर्व अध्यक्ष ओंकार राणा, जेई अशोक कुमार, करतार सिंह राणा, राजीव पटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेला कमेटी के प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।