जोगिन्द्र नगर अस्पताल में दो साल की सराहनीय सेवाओं के लिए डा आंचल सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर

27 फरवरी।मंडी जिला के उपमंडल जोगिन्द्र नगर के सिविल अस्पताल में तैनात डाॅ आंचल को दो साल के कार्यकाल के बेहतर सेवाएं देने के लिए एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा ने सम्मानित किया है।

उन्होंने उनकी पदोन्नती पर बधाई देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव कोरोना संक्रमितों को उपचार दिलाने के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों को उनके घर द्वार भी स्वास्थ्य लाभ दिलाकर अस्पताल की महिला चिकित्सक ने जो मिसाल पेश की है वे सभी के लिए प्रेरणा दायक है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल की पहली, दूसरी लहर में जब लोग घरों में बंद थे उस दौरान भी संक्रमित मरीजों को उपचार दिलाने में महिला चिकित्सक डाॅ आंचल ने अपने दायित्व को बखूबी निभाया।

इस मौके पर डाॅ बंदना शर्मा ने कहा कि उन्हें जो भी दायित्व अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सौंपा गया था उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया। रविवार को डाॅ आंचल के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम डाॅ मेजर विशाल शर्मा ने उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। डाॅ आंचल अब मेडिकल काॅलेज में सेवाएं देगी।

सम्मान हासिल करने के बाद डाॅ आंचल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व लोगों के बेहतर तालमेल से ही वह मरीजों की सेवा में समर्पित रही। अब पदोन्नति के बाद वह प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में भी अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी।

कोविड में के दौरान बेहतर सेवाओं के लिए भी मिला था सम्मान

कोविड की पहली और दूसरी लहर में आठ हजार से अधिक कोविड सैंपल लेने के लिए डाॅ आंचल को स्थानीय प्रशासन से पहले भी सम्मान मिल चुका है। वह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में भी आम जनता को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक कर चुकी है।वैक्सीनेशन अभियान में भी डाॅ आंचल ने बेहतर सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *