आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
27 फरवरी। शहर की रिहायशी कॉलोनियों में असहाय गाय, सांडों की बजह से पार्कों,गलियों में चलना टेढ़ी खीर हो गया है।हालात यह कि बच्चे पार्कों में न खेल पाने की बजह से घरों में ही कैद होकर रह गए हैं,क्योंकि सांड पार्कों में घुस जाते हैं जिसकी बजह से बच्चे डर के मारे पार्कों में नहीं जा पा रहे हैं। आवारा सांड गलियों में खड़े हो जाते हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों का भी आना-जाना मुश्किल हो जाता है।
रिहायशी कॉलोनियों के बाशिंदों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को भी इसके बारे में अवगत करवाया पर इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया।कॉलोनी निवासियों ने मांग की है कि इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाया जाए।इस विषय में गोवंश के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
एक माह के भीतर भीतर जो भी बद्दी की रिहायशी कॉलोनियों में असहाय सांड य गाय है।उन सभी को गौशाला में पहुंचा दिया जाएगा। अशोक शर्मा ने रविवार को अपने जन्मदिवस के मौके पर बताया कि 3 वर्ष पूर्व जब उन्होंने कार्यभार संभाला था तो प्रदेश की गौशालाओं में 6800 गौवंश था अब करीब 20 हजार गौवंश गौशालो में मौजूद है।