आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले सीआईडी ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 50 हजार की नकदी भी बरामद की है। टिकटें ब्लैक करने की सूचना मिलने पर सीआईडी की टीम ने पहले मौके का दौरा किया था।
इस दौरान पता चला था कि काउंटर पर उपस्थित कर्मचारी एक नंबर दे रहे हैं। इस नंबर पर संपर्क करने पर अधिक दामों पर टिकटें उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी। इसके बाद डीएसपी सीआईडी विकास धीमान की अगवाई में टिकटें ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने अश्विनी कुमार निवासी सी 79 सेकेंड फ्लोर नई दिल्ली, गौरव सभ्रवाल निवासी 2311 फर्स्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशंभर निवासी एल 221/बी गौतम बिहार दिल्ली और लाजपतराय निवासी 1133 गैंडी कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को 50 हजार की नकदी तथा 17 टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास 750 रुपये वाले टिकट थे, इन्हें ब्लैक में 1500 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं मामले की सूचना सदर पुलिस थाना को भी गई थी।
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों का पहरा दिखा। मैच के दौरान करीब 1200 पुलिस जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। वहीं, पहली बार ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई। मैच ड्यूटी के लिए जिला कांगड़ा के अलावा अन्य जिलों से भी 850 के करीब पुलिस जवान ड्यूटी के लिए आए हैं। कांगड़ा पुलिस ने स्टेडियम को 24 फरवरी को ही अपने कब्जे में ले लिया था। खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस स्टाफ के पहले ही कोरोना टेस्ट करवाए गए थे। मैच के लिए शहर को 19 सेक्टरों और सब-सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
हर सेक्टर में एक गैजटेड ऑफिसर की मौजूदगी में पुलिस जवान तैनात रहे। मैच के लिए बाहर से आने वाले दर्शकों के वाहनों को पुलिस मैदान धर्मशाला में ही रोक दिया गया। इसके आगे दर्शकों को पैदल ही स्टेडियम तक का रास्ता तय करना पड़ा। इस दौरान पुलिस कर्मी, एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक तैनात रहे।
एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि टी-20 मैच को लेकर कांगड़ा पुलिस की पूरी तैयारी है। शहर के लिए ट्रैफिक प्लान सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मैच में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।